गुमला, मई 16 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । अपर समाहर्ता गुमला के पहल 13 से 17 मई तक प्रखंड मुख्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र में आधार मोबाइल लिंकिंग कैंप आयोजित किया जा रहा। कैंप में पांच ऑपरेटरों को लगाया गया था, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र की लाभार्थी महिलाएं अपने आधार में मोबाइल लिंक करा सकें और पोषाहार सत्यापन हो सके,लेकिन ऑपरेटरों की मनमर्जी के कारण कई महिलाएं परेशान हुईं। गुरुवार को निरासी,बोरांग, घाघरा, बनालात जैसे दूरस्थ क्षेत्रों से लगभग सौ महिलाएं बच्चों के साथ सुबह नौ बजे कैंप में पहुंचीं, लेकिन दो बजे तक ऑपरेटर अनुपस्थित रहे। जिससे महिलाएं वापस लौटने को मजबूर हुईं। इस पर जिला परिषद सदस्य पवन उरांव ने ऑपरेटरों से संपर्क किया ,तो उन्होंने ट्रेनिंग में होने की बात कही। पवन उरांव ने पूछा कि इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थियों को बुला कर आखिर क्यों...