महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में शिक्षा और बाल विकास सेवाओं को समन्वित करते हुए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिले में बच्चों की संख्या के अभाव में बंद हो चुके परिषदीय विद्यालय अब आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए उपयोग में लाए जाएंगे। प्रमुख सचिव के निर्देश पर शिफ्टिंग की कवायद तेज कर दी गई है। सीडीओ के निर्देश पर बीईओ व सीडीपीओ सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगे। जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले कुल 295 ऐसे विद्यालय चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से 165 विद्यालयों का विलय पहले ही अन्य विद्यालयों में किया जा चुका है। अब इन विद्यालय परिसरों को बाल विकास विभाग के नियंत्रण में देकर वहां आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जाएंगे। प्रमुख सचिव के निर्देश पर सीडीओ अनुराज जैन ने विलय हो चुके स्कूलों की मैपिंग नजदीक के आंगनबाड़ी...