पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला समाज कल्याण ने आंनबाड़ी में पढ़ने वाले नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए 1 लाख, 71 हजार 464 स्वेटर की खरीददारी की है। ठंड को देखते हुए खरीदे गए स्वेटर का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक बच्चे को दो-दो स्वेटर दिया जा रहा है। जिले में 14 परियोजना अंतर्गत 2625 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिसमें तीन से छह आयु वर्ग के 95,375 बच्चे नामांकित हैं। जिला समाज कल्याण को आंगनबाड़ी के बच्चों के स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए 3 करोड़, 31 लाख 27 हजार रुपए का आवंटन मिला था। टेंडर के माध्यम से लाल रंग का स्वेटर की खरीददारी की गई है। सभी परियोजनाओं अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वेटर उपलब्ध करा दिया गया है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि स्वेटर का वजन 225 ग्राम है। सर...