मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। आंगनबाड़ी में रुपये आने का झांसा देकर साइबर शातिरों ने ब्रह्मपुरा नूनफर मोहल्ले के राजू महतो के खाते से 86 हजार रुपये की निकासी कर ली। राजू ने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि 23 जून को साइबर शातिरों ने कॉल कर बताया कि आंगनबाड़ी में सरकारी योजना की राशि आई है। इसे लेने के लिए यूपीआई आईडी ले ली। इसके बाद खाते से चार बार में 86 हजार रुपये उड़ा लिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...