हाजीपुर, जून 22 -- लालगंज। संवाद सूत्र 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को लालगंज प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) अलका कुमारी के निर्देश में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। शहदुल्लापुर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-34 पर पर्यवेक्षिका सुजाता कुमारी की देखरेख में सेविका रूपम कुमारी और सहायिका किरण देवी के द्वारा योग का आयोजन किया गया। योग में आंगनबाड़ी के बच्चों को विभिन्न प्रकार के सरल योगाभ्यास कराए गए। सीडीपीओ अलका कुमारी ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए योग अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित रूप से बच्चों को योग एवं हल्के व्यायाम की शिक्षा दी ...