बलिया, मई 3 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। आंगनबाड़ी की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। गलत तरीके से बीपीएल प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हथियाने वाली दो अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश भी सीडीओ ने दिया है। फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपाल के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश एसडीएम (सदर) को दिया गया है। तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीडीओ ने यह कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न परियोजनाओं में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पदों पर पिछले महीने नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई। किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सीडीओ की ओर से फूलप्रूफ इंतजाम किया गया था। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाल विकास परियोजना (बेलहरी) के केंद्र रेपुरा की आंगनबाड़ी गुड़िया...