बक्सर, सितम्बर 2 -- पेज तीन के लिए ----- छानबीन कठार खुर्द निवासी एक महिला से जुड़ा है मामला पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई नामजद एफआईआर कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव निवासी एक महिला के साथ आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 03 लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप गांव के ही कनीलाल सिंह नामक एक व्यक्ति पर लगा है। नौकरी नहीं लगने पर पीड़िता पिछले 02 वर्षों से अपना पैसा मांग रही है। लेकिन, आरोपी रुपये देने में आना-कानी करने के साथ महिला को धमकी भी दे रहा है। घटना को लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार कठार खुर्द गांव निवासी हेवंती देवी से 02 साल पहले गांव के ही कनीलाल सिंह नामक व्यक्ति ने आंगनबाड़ी में नौक...