प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े बच्चों व महिलाओं को बीते तीन महीने से पोषाहार नहीं मिल रहा है। परेशान हाल महिलाओं ने जब इसकी शिकायत जिलास्तरीय अफसरों से की तो तत्काल इसके लिए व्यवस्था की गई। सोमवार शाम को पोषाहार पहुंचा और सभी सीडीपीओ को उपलब्ध कराया गया। मंगलवार से विरतण करने का निर्देश दिया गया है। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों से कुपोषित बच्चों और गर्भधात्री महिलाओं को राशन दिया जाता है। प्रतिमाह आठ प्रकार के राशन इसमें शामिल हैं। बीते तीन महीनों से पोषाहार नहीं मिल रहा था। जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह से इसकी शिकायत की। डीपीओ ने बताया कि डिमांड जाने में समय लग गया था। इसे तत्काल प्रभाव से भेजकर पोषाहार म...