फतेहपुर, मई 29 -- फतेहपुर। आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन करने पर कम मेरिट का चयन होने से नाराज महिला ने मुख्यमंत्री से अर्जी लगाई है। अधिकारियों पर पैसा का लेनदेन कर चयन किए जाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए चयन को निरस्त करने की मांग रखी है। धाता ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरैचा की पीड़िता ने मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि आंगनबाड़ी भर्ती में रिक्त पद के लिए आवेदन किया था। जिसमें अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के बुलावा का इंतजार किया जाता रहा लेकिन नहीं बुलाया गया। रिक्त पद पर किसी भी विधवा द्वारा आवेदन नहीं किया गया था, खुद गरीबी रेखा के नीचे आती है और बेरोजगार है। इसके बाद भी ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत की नियुक्ति कर दी गई है। जबकि उक्त से मेरिट में भी आगे ह...