बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। विकास भवन के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आंगनबाड़ी भर्ती के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख रुपये ले लिए। चयन नहीं होने पर उक्त व्यक्ति ने पैसे वापस मांगे। पीड़ित ने विकास भवन में आकर भी हंगामा किया तो मामला खुल गया। सीडीओ ने आरोपी कर्मचारी को सस्पेंड किए जाने का निर्देश दिया है। जिले में पिछले वर्ष आंगनबाड़ी भर्ती के दौरान गड़बड़ी के कई मामले पकड़ में आए थे। एक प्रकरण में बीते दिनों सीडीपीओ ने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब एक और प्रकरण सामने आया है। इसमें डीएसटीओ में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने भर्ती कराने के नाम पर ऑनलाइन एक लाख ले लिए। पैसे देने के बाद भी चयन नहीं हुआ तो व्यक्ति ने तकादा शुरू कर दिया। शुक्रवार को उक्त व्यक्ति ने विकास भवन में आकर भी हंगामा किया। इस पर सीडीओ ने पुलिस बुला द...