हाथरस, जुलाई 25 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता तहसील क्षेत्र के गांव कपसिया में स्थित संविलियन विद्यालय के परिसर में मौजूद जर्जर हालत में बनी आंगनबाड़ी की बिल्डिंग का पिलर अचानक धरधरा के तेज आवाज के साथ गिर गया। वो तो गनीमत यह रही कि जिस समय पिलर गिरा उस समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी और पिलर के पास कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पिलर गिर जाने से जर्जर बिल्डिंग के गिर जाने का खतरा और बढ़ गया है। आंगनवाड़ी की यह बिल्डिंग जीर्ण शीर्ण हालत में संचालित की जा रही है जिससे मासूम बच्चों की जान पर खतरा बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...