बहराइच, मई 23 -- बहराइच। जिले में आंगनबाड़ी भर्ती पक्रिया में की गई धांध्ली की शिकायतें लगातार आ रही हैं। एक महिला का आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का फर्जी तरीके से आय व ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाकर पद हासिल करना चाह रहा है। ये महिला अपात्र है। थाना रामगांव क्षेत्र के ग्राम सभा भकला गोपालपुर निवासिनी कोमल देवी पत्नी हिमांशु श्रीवास्तव का आरोप है कि उसने आंगनबाड़ी के पद पर आवेदन किया है। वह पात्र की श्रेणी में आती है। दूसरे व्यक्ति ने भी अपनी पत्नी के नाम से आवेदन किया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि उसके परिवार वालों के नाम ग्राम सभा फत्तेपुर व भकला गोपालपुर में कई बीघा भूमि है। शहर के त्रिमुहानी के पास एक निजी मकान है। अपनी आय 42 हजार रुपए दर्शाकर प्रशासन को गुमराह किया है। ईडब्लूएस की पात्र भी ...