संभल, मई 18 -- जनपद की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील में डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्रों की नियुक्ति में फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने का गंभीर मामला सामने आया है। जिस पर डीएम ने जांच के आदेश दिए। डीएम ने बताया कि आंगनबाड़ी नियुक्तियों में फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाए जाने की कई शिकायतें आई है। सभी शिकायतों को एकत्र कर एडीएम व सीडीओ को जांच के आदेश दिए हैं। जांच में शामिल अधिकारी जल्द ही तथ्यों की पड़ताल कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिससे बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। इस मामले में गलत आय प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताएं न हों। वहीं सरायतरीन में सेवानंद निवासी ने ...