लातेहार, जुलाई 2 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मारंगलोर्इया पंचायत के हेबना गांव में मंगलवार को गड्ढा में डूबने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। गड्ढा में बारिश का पानी भरा हुआ था। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हेबना गांव निवासी अनिल कुमार का चार वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गांव के आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए निकला था। इसी दौरान पैर फिसलने से अंकित गड्ढा में गिर गया। जब देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अंकित की खोजबीन शुरू किया। इसी दौरान एक बच्चे का शव गड्ढा के पानी में तैरता हुआ ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी विजय कुमार एवं पुलिस घटनास्थल पहुंची । वहीं शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया और मामले की छानब...