अमरोहा, फरवरी 25 -- मंगलवार को बीईओ कार्यालय करनपुर माफी में आंगनबाड़ी व बेसिक शिक्षा विभाग का संयुक्त कार्यक्रम हमारा आंगन, हमारे बच्चे आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी सोहनवीर सिंह ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सभी परिवारों का सर्वे, टीकाकरण, पोषाहार वितरण एवं बच्चों को शिक्षित करने का कार्य समय से करें। कोई परेशानी आती है तो संबंधित प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित करें। बीईओ उदयवीर सिंह ने आह्वान किया कि सभी प्रधानाध्यापक कार्यकत्रियों के कार्यों में सहयोग करें। सभी कार्य समय से पूर्ण करें। प्राथमिक शिक्षा बिना आंगनबाड़ी व आंगनबाड़ी के कार्य प्राथमिक शिक्षकों के बिना संभव नहीं है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। इस दौरान विनोद कुमार गौतम, देवकांत भारतभूषण, अमित कुमार गुप्ता, कमल कुमार वर्मा, जगवीर...