बिजनौर, सितम्बर 25 -- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका वेलफेयर संगठन की नई जिला कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुन्ना देवी मंदिर स्थित धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ियों ने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का फूल माला से स्वागत किया। कार्यकारिणी में पूनम बिश्नोई जिला अध्यक्ष, निशा चौधरी जिला सचिव, बबीता देवी, कुब्जा देवी, अरुण बिश्नोई, मीरा रानी और प्रदेश कुमारी जिला उपाध्यक्ष चुनी गईं। इसके अलावा 16 नए सदस्य भी बनाए गए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूनम मिश्रा ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की रक्षा और उनके हितों के लिए संघर्ष का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहीं, जिनमें निशा चौधरी, विमलेश, दीपिका, गुलरेज, फातिमा, शोभा और मीरा रानी शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...