धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद में ठंड धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। पहली बार धनबाद में आंगनबाड़ी के बच्चों को गर्म कपड़े मिले हैं। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 2231 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। वहीं कल्याण विभाग की ओर से जरूरतमंदों के बीच बंटने वाला कंबल अभी टेंडर प्रक्रिया में ही फंसा है। नवंबर के आखिरी हफ्ते तक टेंडर खोला जाएगा। दिसंबर से पहले किसी को भी कंबल नहीं मिल पाएगा। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने बताया कि डीसी के निर्देश पर इस बार समय पर गर्म कपड़े (हूडी) के लिए टेंडर निकाला गया। पिछले एक हफ्ते से आंगनबाड़ी में बच्चों को गर्म कपड़े दिए जा रहे हैं। 80 प्रतिशत से अधिक आंगनबाड़ी में हूडी का वितरण कर दिया गया है। जिले में एक लाख बच्चों को गर्म कपड़े दिए ...