पटना, जून 30 -- आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए यूनिफॉर्म बनाने का काम अब जीविका दीदी शुरू करेंगी। इसके लिए राज्यभर में दौ सौ सिलाई मशीन सेंटर खोले जाएंगे। इसमें दस हजार से अधिक जीविका दीदियां बच्चों के लिए यूनिफॉर्म तैयार करेंगी। यह सारी प्रक्रिया बेहतर ढंग से हो, इसके लिए जीविका और समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय के बीच मंगलवार को एमओयू होगा। इस एमओयू के बाद राज्यभर के एक लाख 15 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के तीन से छह साल तक के 95 लाख बच्चों के लिए यूनिफॉर्म तैयार किया जाएगा। बेहतर टेलरिंग के लिए जीविका जीविका द्वारा प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाएगा। बच्चों को साल में दो बार यूनिफॉर्म दी जाएगी। पहली बार नवंबर में सभी बच्चों को यूनिफॉर्म मिलेगी। जल्द ही इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा। अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को यूनिफॉ...