आरा, मई 24 -- आरा। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आईसीडीएस निदेशालय की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से शनिवार को की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण ट्रैकर तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्धता के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान निर्देश दिया गया कि परियोजना क्षेत्र में आधार कार्ड निर्माण में तेजी लाते हुए सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाए। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत एक से दो वर्ष की आयु की बालिकाओं का आधार बनवाकर उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने पर विशेष जोर दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र सीओ की ओर से जारी करने का निर्देश दिया गया। वहीं पोषण ट्रैकर योजना का समय पर एफआरएस की उपलब्धता क...