सिद्धार्थ, मई 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आंगनबाड़ी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक रविवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी की अध्यक्षता में हुई। इसमें समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी के नाम पर मिलने वाले राशन का गोलमाल कर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राशन न तो लाभार्थियों को मिल रहा है न ही आंगनबाड़ी को प्राप्त कराया जा रहा है। विभाग को जानकारी देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि इस खेल में विभाग का मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना कार्यालय से खाद्यान्न का भाड़ा समूह के खाता में आता है लेकिन समूह द्वारा भाड़ा न देकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से दिलवाया जाता है। कार्यकर्त्रियों को पोषण ट्रैकर के हिसाब से शत प्र...