धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, गंगेश गुंजन हर साल ठंड आने के एक महीने बाद आंगनबाड़ी में पढ़नेवाले नौनिहालों को गर्म कपड़े मिलते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। डीसी आदित्य रंजन की पहल पर धनबाद के 2231 आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़नेवाले एक लाख से अधिक बच्चों को इस बार ठंड से पहले गर्म कपड़े के रूप में हुडी मिलेगी। जिला समाज कल्याण विभाग ने हुडी खरीदने के लिए टेंडर निकाल दिया है। जिले में आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले 3-6 साल के बच्चों को गर्म कपड़े दिए जाएंगे। एक बच्चे को दो सेट हुडी विभाग उपलब्ध कराएगा। आंगनबाड़ी चलो अभियान के तहत खरीदा जानेवाला यह हुडी फूल बांह का होगा और इसका रंग मैरून होगा। विभाग की ओर से एक हुडी की कीमत 200 रुपए निर्धारित की गई है। 24 सितंबर को टेंडर डालने की तिथि तय की गई है। टेंडर समिति की बैठक उसी दिन होगी और टेंडर खो...