सीतापुर, अगस्त 21 -- महमूदाबाद, संवाददाता। टीकाकरण के लिए गई एएनएम के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में घुसकर तीन लोगों ने दस्तावेज फाड़ दिए और डिब्बे में रखी वैक्सीन निकालने का प्रयास किया। विरोध करने पर एएनएम से तीनों ने अभद्रता व छेड़खानी करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। एएनएम ने कोतवाली में एक युवक को नामजद करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। महमूदाबाद के एक वार्ड की महिला सीएसची महमूदाबाद में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। एएनएम बुधवार को अपने कार्यक्षेत्र बाछिलपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच बच्चों का टीकाकरण कर रही थी। आरोप है कि उन्हें अकेला देखकर सुकईपुर का सतीश पुत्र लल्लू अपने दो अन्य साथियों के साथ आ गया और डिब्बे से जबरिया वैक्सीन निकालने लगा। विरोध करने पर दस्तावेज छीनकर फाड़ डाले और अभद्रता करते हुए छेड़खानी करने लगे। शोर मचा...