बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- सहायिका ने लगाया खराब चावल भेजने का आरोप फोटो : थरथरी चावल-चंडी में बुधवार को वापस लौटा चावल से लदा ट्रैक्टर। चंडी/थरथरी, हिन्दुस्तान टीम। थरथरी प्रखंड की अमेरा पंचायत की 15 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुधवार को लाभुकों के बीच बटने वाला चावल भेजा गया था। ग्रामीणों व सहायिकों ने चावल को लौटा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि खराब चावल भेजा गया है। चावल में कीड़ा है। मजबूर होकर ट्रैक्टर पर लदे चावल को वापस चंडी गोदाम में लाया गया। सहायिकाओं ने आरोप लगाया कि केन्द्रों व सड़े हुए बोरों में चावल भेजा जाता है। कई बार यह उपयोग के काबिल नहीं रहता है। ऐसे चावल को ग्रामीणों के बीच कैसे वितरित करेंगे। इधर, मंगलवार को चंडी के एसएफसी गोदाम का जिला प्रबंधन ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद उनका कहना था कि चावल गुणवत्तापूर्ण है। जमीन पर...