जामताड़ा, दिसम्बर 3 -- आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं की मासिक बैठक का आयोजन नारायणपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से महिला पर्यवेक्षिका नियुती दास एवं अनीता दास मौजूद थे। इस बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन बेहतर ढंग से करने तथा सही समय पर रिपोर्ट जमा करने समेत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने सेविकाओं को सभी तरह के गतिविधि को शत-प्रतिशत पोषण ट्रेकर एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने शत-प्रतिशत ई-केवाईसी, आभा आईडी, आपार आईडी, फेस केप्चरिंग आदि के बारे में जानकारी दिया। मौके पर पिंकी कुमारी, मरियम खातुन, अनीता पंडित, शिवानी मंडल, रहीना खातुन, जहान आरा खात...