जामताड़ा, मार्च 5 -- नारायणपुर। समेकित बाल विकास कार्यालय नारायणपुर में बुधवार को आंगनवाड़ी केन्द्र की सेविकाओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका नियुती दास ने किया। इस बैठक में महिला पर्यवेक्षिका नियुती दास ने आंगनबाड़ी केंद्र खोलने तथा बंद करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। केंद्र का संचालन बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया। उन्होंने सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारी देने के बाद आयुष्मान से जुड़ने के लिए ई-केवाईसी करने, पोषण ट्रेकर एप पर सभी तरह के गतिविधि हर हाल में शत-प्रतिशत अपलोड करने, पीएम केश योजना में लाभुकों का डिलेवरी डेट आधार अपलोड करने आदि का जानकारी दिया। मौके पर पिंकी कुमारी, बेबी देवी, त्रिप्ती पाल, सुमित्रा मंडल, सरस्वती देवी, चंपा देवी, पंचमी देवी, रेणु देवी...