गिरडीह, नवम्बर 23 -- देवरी। देवरी अंचल एवं हीरोडीह थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र के मुख्य दरवाजे में लगे हुए ताला को शुक्रवार रात में अज्ञात चोरों ने तोड़ कर वहां रखी हुई गैस सिलेंडर टंकी को चोरी कर ली। चोरी की घटना के बाद शनिवार को उक्त केन्द्र में बच्चों का पोषाहार नहीं बन सका। इस सम्बंध में केंद्र की सेविका विजया वर्मा ने शनिवार को बताया कि प्राथमिक विद्यालय मंडरो के एक कमरा में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। रोज की तरह शुक्रवार को केन्द्र में छुट्टी होने के बाद कमरे में ताला बंद कर वे घर चली गई थी। शनिवार सुबह में केंद्र खोलने के लिये वहां पहुंची तो केन्द्र का मुख्य दरवाजा खुला था। जहां कमरे में रखी गैस सिलेंडर टंकी गायब थी। बताया कि चोरी होने की सूचना हीरोडीह थाना पुलिस एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देवरी में दे दी गई है।

हिंदी हि...