बिहारशरीफ, जनवरी 31 -- हिलसा में अनुश्रवण समिति की बैठक में की गयी शिकायत डीलर पर मनमानी और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहने का आरोप फोटो : हिलसा 02-हिलसा में अनुश्रवण समिति की बैठक करते एसडीओ प्रवीण कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय एसडीओ ऑफिस में शुक्रवार को अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ प्रवीण कुमार ने की। सदस्यों ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में भोजन के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। साथ ही डीलर पर मनमानी करे और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहने का आरोप लगाया गया। सदस्यों ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर रसोई गैस की जगह चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा है। कई पेट्रोल पंप मानक के अनुसार डीजल और पेट्रोल नहीं दे रहे हैं। हमेशा इसकी शिकायत मिलती है। पीडीएस दुकानों में राशन तो मिल रहा है लेकिन, वजन कम दिया जाता ...