गिरडीह, अक्टूबर 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण कार्य जैसे लाइट, बल्ब, पंखा, स्विच, पेयजल, शौचालय आदि कार्यों की समीक्षा कर इसे गति के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि जिन प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य अधूरा है या किसी समस्या के कारण लंबित है, उसे यथाशीघ्र भवन निर्माण विभाग से आपसी समन्वय स्थापित कर पूरा करें। कहा कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करें और तय समय पर निर्माण कार्य को पूरा कराएं। यह सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार की आपूर्ति रुके नहीं। सभी लाभुकों को ससमय पोषाहार मिले। रिक्त पदों को शीघ...