मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- आठवें राष्ट्रीय पोषण माह तथा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत भारतीय संस्कृति की "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः" की लोकभावना का पालन करते हुए बुधवार को जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर कन्या पूजन तथा कन्या भोज का आयोजन किया गया। बघरा ब्लाक के ग्राम सोहजनी जाटान के आंगनबाड़ी केंद्र पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार यादव द्वारा कन्या पूजन करते हुए मातृशक्ति के प्रतीक 21 कन्याओं को भोजन कराया गया । तत्पश्चात उन्हें उपहार में स्वच्छता एवं पोषण किट प्रदान किया। इस अवसर पर सीडीपीओ बघरा संतोष कुमार शर्मा , राकेट लर्निंग की रिया , सोहजनी जाटान की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिका आदि भी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...