लखीमपुरखीरी, जून 13 -- आंगनबाड़ी केन्द्रों का रजिस्ट्रेशन अब खाद्य सुरक्षा विभाग में किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने डीपीओ कार्यालय में पहुंचकर कैम्प आयोजित कर कुछ कार्यकत्रियों का रजिस्ट्रेशन कर चुका है। अब अन्य केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों से बच्चों को हाटकुक्ड दिया जाता है इसके अलावा महिलाओं को पोषाहार दिया जाता है। शासन ने सभी केन्द्रों के रजिस्ट्रेशन का निर्देश दिया है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ कार्यकत्रियों का रजिस्ट्रेशन खाद्य सुरक्षा को लेकर किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण और केन्द्रों से बंटने वाली सामग्री की सैम्पलिंग भी हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...