सहारनपुर, अप्रैल 24 -- सहारनपुर पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर लाभार्थिंयों को पुष्टाहार वितरित करवाया और बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। पार्षद मंसूर बदर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में कोई ग़रीब, मजदूर, कुपोषित, गर्भवती ना छूटने पाए। सर्वे में पारदर्शिता हो और बच्चों को स्कूल जरुर भेजा जाए। इस अवसर पर पार्षद समीर अंसारी, सईद सिद्दीकी, इज़हार मंसूरी, रईस पप्पू, गुलज़ेब खान, आसिफ अंसारी, जफर अंसारी, डॉक्टर मंसूर, जावेद, मोहर्रम अली पप्पू, नय्यर बदर,आरिफ, संदीपा,अल्पना सैनी, लक्ष्मी,फरजाना,शबीना,गौतम सहित,नानू चौधरी,पप्पू साहब,सोनू जैदी, शाह हारून जुबैरी,नय्यर जुबैरी,हादी ज़ुबैरी, मुकर्रम जुबैरी,सलमान जुबैरी,तंजीम बख्शी,फरीद अब्बास,सुहेल,हाजी यूसुफ,मुखिया रशीद,ब...