चाईबासा, मार्च 20 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा है कि स्वच्छ आंगनबाड़ी कार्यक्रम के क्रियान्वयन से जमीन स्तर पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित घटकों का अनुपालन सुनिश्चित कर समाज को एक नई दिशा प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक पंचायत में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बालक-बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री माताओं तक स्वच्छता व कुपोषण उपचार का संदेश पहुंचा जा सकता है। उपायुक्त बुधवार को यूनिसेफ के सहयोग से पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य और जलवायु-संवेदनशील आंगनबाड़ी पुरस्कार उद्घाटन कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। समहरणालय सभागार में समाज कल्याण कार्यालय एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधावन में संचालित स्वच्छ आंगनबाड़ी कार्यक्रम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त ...