मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुराने रोड स्थित खानपुर बैजनाथपुर में शुक्रवार की दोपहर बेकाबू ऑटो ने आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर लौट रहे बिनोद राम के पांच साल के पुत्र गौतम कुमार को रौंद दिया। इसमें घटनास्थल पर ही मासूम की मौत हो गई। ऑटो लेकर भाग रहे चालक को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को बखरी चौक पर रखकर जाम कर दिया। वे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान डीएवी बखरी के छात्र-छात्राएं भी फंसे रहे। कुछ वाहन चालक मार्ग बदलकर गंतव्य की ओर गए। सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने पर आक्रोशित लोगों ने जाम समाप्त किया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ब...