बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरुवार को ब्लाक उझानी के अब्दुल्लागंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर रागिनी सैनी की देखरेख में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं। पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसव पूर्व जांच और स्तनपान के फायदे विस्तार से बताये गए। यहां तीन महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी और 22 महिलाओं को परामर्श दिया। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता ज्योति, सोनम, अनीता, कमलेश, यशोदा और रुमाली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष कुमारी, नीलू व विनीश मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...