मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- बंदरा। पीयर थाने की बड़गांव पंचायत के बंगाही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक से चोरों ने गुरुवार को हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली। मामले में सेविका गीता कुमारी ने शुक्रवार को थाना में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सहायिका उर्मिला देवी ने सूचना दी कि टीवी, इन्वर्टर, बैटरी गायब है। थानेदार रजनीकांत ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...