चंदौली, जून 6 -- चंदौली। कुपोषण की रोकथाम, पोषण योजनाओं के क्रियान्वयन एवं आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिले में नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी प्रकट किया। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी नए केंद्र स्वीकृत हुए हैं। वहां निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए। बच्चों को समुचित सेवाएं तभी मिल पाएंगी। जब आंगनबाड़ी केंद्र आधारभूत सुविधाओं से युक्त होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भवन, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, किचन शेड एवं बिजली आदि मूलभूत संरचनाएं हर हाल में उ...