जौनपुर, अक्टूबर 1 -- जौनपुर, संवाददाता। सेवा पखवाड़ा के तहत पीयू एनएसएस प्रकोष्ठ ने करंजाकला आंगनबाड़ी केंद्र सुल्तानपुर का भ्रमण एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। गांव गोद कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव ने कहा कि गांव देश की सबसे छोटी इकाई है। गांव के चहुमुखी विकास से ही विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है। इसके लिए समाज और शैक्षणिक संस्थानों को एक साथ मिलकर काम करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसमें आपसी सहयोग अपेक्षित है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. राज बहादुर यादव ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से जमीनी स्तर पर जनजागरूकता बढ़ती है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र म...