बलिया, सितम्बर 11 -- बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला पोषण एवं अभिसरण समिति की बैठक हुई। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति, संचालन की गुणवत्ता, पोषण वितरण और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत भवनों एवं निजी भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र न संचालित हो, इसका ध्यान रखें, अगर किसी कारणवश ऐसे भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं, उनकी लिखित जानकारी दी जाए ताकि उन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने ड्राई राशन के समय से वितरण पर जोर दिया। मुरलीछपरा क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई। सीडीपीओ ने बताया कि वहां के बाबू द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही है, जिससे कार्यकत्रियों का आना मुश्किल हो गया है। इस पर डीएम ने स...