गढ़वा, फरवरी 20 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में भारी अनियमितता बरती जा रही है। उससे केंद्र में अध्ययनरत बच्चे सहित अन्य लाभुकों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभागीय लापरवाही से केंद्र का मनमानी तरीके से संचालन किया जा रहा है। केंद्र में कहीं सेविका व सहायिका अनुपस्थित रहती हैं तो कहीं बच्चे केंद्र नहीं पहुंचते। दूसरी तरफ केंद्र में आनेवाले बच्चों सहित धातृ और गर्भवती माताओं को पोषाहार वितरण में अनियमितता बरती जाती है। प्रखंड के गड़ेरियाडीह आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को मात्र दो बच्चे थे। सहायिका संध्या देवी ने बताया कि बच्चे आए थे लेकिन घर चले गए। जब उनसे पूछा गया कि कितने बच्चे आए थे तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। वहीं उन्होंने बताया कि सेविका सुचिंता देवी नहीं हैं। महाकुंभ नहाने के लि...