रुद्रपुर, जून 24 -- रुद्रपुर। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत मंगलवार को खेड़ा वार्ड संख्या पांच स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या पांच में महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान कई लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट सौंपी गई। इसमें पोषण सामग्री सहित जरूरी वस्तुएं शामिल थी। पार्षद विक्की अंसारी ने कहा कि सरकार महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण को लेकर लगातार गंभीर है। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना इसका उदाहरण है। इस मौके पर वार्ड 18 की पार्षद विक्की अंसारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला पाल, मंजू देवी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...