पाकुड़, जनवरी 16 -- महेशपुर। सीडीपीओ नीलू रानी एवं महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, चंदा रविदास के द्वारा महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग रांची के आदेशुनार दिनांक 15 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होने वाली वृद्धि निगरानी सप्ताह में क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य पोषण मिशन के निर्देश के तहत गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र इंग्लिशपाड़ा में बच्चों का वजन, लंबाई एवं ऊंचाई मापने का कार्य किया गया। इस संबंध में जानकारी लेने पर सीडीपीओ नीलू रानी ने बताया कि, 15 जनवरी से 21 जनवरी तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वृद्धि निगरानी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी प्रक्षेत्र के 05 वर्ष तक के सभी बच्चों का सटीक वजन, लंबाई व ऊंचाई लेकर पोषण ट्रैकर एप में प्रविष्टि करना है। साथ ही वृद्धि...