औरंगाबाद, जून 23 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत के पलकिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 में भूसा रखे जाने की शिकायत पर बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने सोमवार को जांच की। जांच के दौरान केंद्र के भवन में भूसा रखा पाया गया। बीडीओ ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में कहा गया था कि आंगनबाड़ी केंद्र में अवैध रूप से भूसा रखा जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है। डीएम के निर्देश पर की गई जांच में शिकायत सही पाई गई। उन्होंने ग्रामीणों को 24 घंटे के भीतर भूसा हटाने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने चेतावनी दी कि यदि समय सीमा में भूसा नहीं हटाया गया, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...