गोपालगंज, मई 30 -- राजापुर गांव के वार्ड 9 स्थित केंद्र में बुनियादी सुविधाओं का संकट आवेदन दिए जाने के बाद भी खराब चापाकल को नहीं कराया गया ठीक गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। उचकागांव प्रखंड की त्रिलोकपुर पंचायत के राजापुर गांव के वार्ड संख्या 9 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां मासूम बच्चों को पीने के पानी और शौच जैसी जरूरी जरूरतों के लिए केंद्र से बाहर जाना पड़ता है। शौचालय के अभाव में केंद्र की सेविका और वहां आने वाली धात्री महिलाओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केंद्र की सेविका रूमन देवी ने बताया कि बिना शौचालय के एक महिला कर्मचारी की ड्यूटी करना कितना कठिन होता है, यह मुझसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। बताया कि वर्ष 2024 में भवन की छत पर पानी की टंकी तो लगाई गई। लेकिन, उसमें पानी पहुंचाने के लिए...