लातेहार, दिसम्बर 4 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बढ़ती ठंड के बीच बालूमाथ प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में बालूमाथ भाग 4 अंतर्गत एक आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका प्रियंका देवी एवं सहायिका समुंद्री देवी द्वारा बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुखिया नरेश लोहरा उपस्थित रहे। उनके हाथों बच्चों को स्वेटर प्रदान किए । बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी इस पहल से संतुष्ट दिखे और खुशी जाहिर की। सेविका प्रियंका देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित सभी बच्चों को आवश्यकतानुसार गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि ठंड के कारण कोई बच्चा स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का शिकार न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...