पूर्णिया, जून 25 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के गोढ़ी टोल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 पर पोषाहार वितरण में भारी अनियमितता सामने आई है। केंद्र पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दिया जाने वाला टीएचआर (टेक होम राशन) निर्धारित माप के बजाय प्लास्टिक के मग से अंदाजे पर दिया जा रहा है। इससे लाभार्थियों में असंतोष का माहौल है। गर्भवती महिलाओं को अलग और धात्री महिलाओं को अलग मानकों के अनुसार पोषाहार देने का प्रावधान है। लेकिन स्थानीय सेविका रेखा देवी द्वारा सभी लाभार्थियों को एक ही माप में सामग्री दी जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस केंद्र की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि जरूरतमंद महिलाओं को सही लाभ मिल सके। रजिस्टर में नहीं भरा जा रहा विवरण: लाभार्थियों में शामिल नजरी खातून, दुखिया खातून आदि ने बताया कि उन्हें डेढ़ क...