कटिहार, अप्रैल 10 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र बाल विकास परियोजना के डंडखोरा एवं हसनगंज प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा के तहत 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होने वाली गतिविधियों के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ-सफाई एवं हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों का हाथ धुलाया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी स्नेहलता ने बताया कि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करने वाली माताओं,किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कुसुमलता दास, रिंकी देवी, नीलम देवी,साबरा खातून, पिंकी कुमारी ,नेहा कुमारी, नीलम कुमारी ,रितु कुमारी, रीता कुमारी सहित अन...