कौशाम्बी, फरवरी 25 -- नेवादा विकास खंड क्षेत्र के औंधन द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री आशा सिंह ने बताया कि उनकी 17 से 19 फरवरी तक स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में ट्रेनिंग थी। इसलिए केंद्र नहीं गई थीं। 20 फरवरी को केंद्र पहुंचीं तो देखा कि रसोंई घर का ताला टूटा हुआ था। चोर 97 किलो रिफाइंड ऑयल व 50 किलो गेहूं की दलिया उठा ले गए थे। यह पुष्टाहार आसपास के तीन केंद्रों का था। कार्यकत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...