सीवान, मार्च 11 -- हुसैनगंज। थाना क्षेत्र के हसनपुरवा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11 में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर दी। इस संबंध में उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी सेविका उमरावती कुमारी ने इस संबंध में हुसैनगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि वह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 154 की कार्यरत सेविका हैं। फिलहाल केंद्र संख्या 11 की प्रभारी सेविका हैं। सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि आंगनबाड़ी केंद्र की खिड़की टूटी हुई है तो वहां पहुंची और अंदर का निरीक्षण किया तो देखा कि 9 बोरा चावल एवं एक बोरा दाल रात को चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। हुसैनगंज पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...