पाकुड़, जुलाई 4 -- महेशपुर। एक संवाददाता उपायुक्त के आदेशानुसार गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र शहरग्राम में जल सहिया रुक्मिणी देवी के द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेविका प्रमिला कोलंबो, सहायिका चम्पा देवी, महिलाओं, बच्चों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सभी को बताया गया कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए जरूरी है। साथ ही बच्चों को रोज हाथ धोने, साफ पानी पीने और घर के आसपास सफाई रखने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जल सहिया दीदी एवं ग्रामीण महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सबों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...