पिथौरागढ़, जून 15 -- बलतडी आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती साक्षी चंद की गोदभराई हुई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबिता देवी ने इस दौरान गर्भवती को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। साथ ही अपने आहार में पोष्टिक आहार को शामिल करने को कहा, ताकि होने वाला शिशु तंदुरस्त हो। यहां आशा मनीषा चंद, सहायिका मीना चंद, मीना पंत,मंजू, ऊषा, बसंती, देवकी, आशा नंदा, कविता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...